प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा कक्ष निरीक्षकों को अनिवार्य होगा परिचय पत्र
प्रतापगढ़ : पिछले साल की तरह इस बार भी में शिक्षकों, कक्ष निरीक्षकों, कर्मचारियों के लिए परिचय पत्र अनिवार्य कर दिया गया है।1डीआइओएस ने सभी राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों, केंद्र व्यवस्थापकों से कहा है कि परिचय पत्र पर सफेद बेस पर नीले रंग से संबंधित शिक्षक, कर्मचारी का नियुक्त विषय व जन्मतिथि आदि का संपूर्ण विवरण लिखा होगा। प्रधानाचार्य से हस्ताक्षरित एवं डीआइओएस से प्रति हस्ताक्षरित होना अनिवार्य है। परिचय प्रस्तुत करते समय एक पंजिका पर सभी स्टाफ की नियुक्ति, जन्मतिथि व विषय आदि विवरण लिखकर संबंधित शिक्षक, कर्मचारी की फोटो चस्पा करके प्रधानाचार्य से हस्ताक्षरित कर प्रस्तुत किया जाए। डीआइओएस डा. ब्रजेश मिश्र ने कहा कि पंजिका न प्रस्तुत करने पर परिचय पत्र पर प्रति हस्ताक्षर नहीं किया जाएगा। हर हाल में 10 मार्च तक परिचय पत्र प्रति हस्ताक्षरित करा लिए जाएं।