बदायूं : बेसिक स्कूलों की परीक्षाएं समाप्त, कल से होगा मूल्यांकन
बदायूं। बेसिक स्कूलों की परीक्षाएं गुरूवार को संपंन हो गई। परीक्षा समाप्त होने के अगले दिन से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन शुरू कर दिया जाएगा। 31 मार्च को परीक्षा का परिणाम दे दिया जाएगा। अप्रैल से नए सत्र की शुरूआत की जाएगी।
गुरूवार को बेसिक स्कूलों की पहली पाली में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक संस्कृत/उर्दू, दूसरी पाली में भी कक्षा तीन से आठ तक की कक्षाओं की कार्यानुभव की परीक्षा कराई गई। अंतिम पाली में सभी कक्षाओं की नैतिक शिक्षा की परीक्षा संपन्न कराई गईं। परीक्षा समाप्त होने के बाद शुक्रवार से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। मूल्यांकन पूर्ण करने के तीन से चार दिन का समय दिया गया है।
यहां किया जाएगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
कक्षा एक से लेकर चार व छह, सात की कक्षाओं का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एनपीआरसी केंद्र पर और कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाएं बीआरसी केंद्र पर जांची जांएगी।