मंहगाई भत्ता : केन्द्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा
नई दिल्ली, एजेंसी । केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ा दिया है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोत्तरी गत एक जनवरी से लागू होगी ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अभी दो प्रतिशत है और दो प्रतिशत की बढोतरी से कुल महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत हो जाएगा। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फामूर्ले के अनुरूप की गई है। इस बढोतरी से केन्द्र सरकार के 48 लाख 85 हजार कर्मचारियों तथा 55 लाख 51 लाख पेंशनरों को फायदा पहुंचेगा और इससे सरकारी खजाने पर 5857.28 करोड रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।