उन्नाव : परिषदीय स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम बना मजाक
जागरण संवाददाता, उन्नाव: परिषदीय स्कूलों के बच्चों की साल की मेहनत की परीक्षा लेने वाला बेसिक शिक्षा विभाग बार-बार लापरवाही कर रहा है। 20 मार्च से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि, यहां एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसे छिपाने में खण्ड शिक्षा अधिकारी से लेकर खुद बीएसए जुट गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय (उच्च और प्राथमिक) स्कूलों की वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम पहले 18 मार्च से था। दो मार्च को बीएसए के हस्ताक्षर के साथ परीक्षा कार्यक्रम की सूची जारी की गई थी। बाद में मुहर खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय की लगी। बीएसए कार्यालय से कार्यक्रम जारी होने के बाद उसमें ढेरों त्रुटियां मिली। परिषद अधिकारियों की नजर पड़ने से पूर्व ही गलतियों को सुधारने का कार्य शुरू हुआ। यहां स्कूली बच्चे और उनके परिजन भी परेशान हुए। बीएसए कार्यालय से लेकर स्कूल शिक्षक तक संपर्क कर परीक्षा कार्यक्रम की सही जानकारी लेने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। होली बाद गलतियों को सुधारने के बाद संशोधित सूची जारी की गई। जहां फिर से एक बार त्रुटियां सामने देखने को मिली है। यहां प्रथम सूची में कक्षा 4 और 5 के वार्षिक परीक्षा में नदारद 'हमारा परिवेश' विषय को संशोधित सूची में शामिल किया गया है। तरीका लापरवाह नजर आया है क्योंकि 24 मार्च को शनिवार, शुक्रवार दोनों ही दर्शाया गया है। कार्यक्रम को लेकर बच्चे और परिजन फिर भ्रमित हो रहे हैं। इसकी वजह बताई गई है कि 24 मार्च शनिवार (होना चाहिए था शुक्रवार) को ¨हदी सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक। वहीं, 24 मार्च शुक्रवार दोपहर एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक हमारा परिवेश विषय की परीक्षा होगी। इन त्रुटियों को लेकर शिक्षकों का कहना था कि दिन गलत छप गया है। 18 मार्च को ¨हदी विषय की परीक्षा के साथ वार्षिक परीक्षाएं शुरू होनी थी। जो कि गंगा मेला अवकाश की वजह से 20 मार्च से शुरू होगी। पहला पेपर प्राथमिक और उच्च स्कूलों के बच्चों का गणित का होगा। ¨हदी विषय की परीक्षा 24 मार्च को आयोजित की जानी है।