103 बच्चों में से सिर्फ चार उपस्थित
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षा पद्धति, शिक्षकों का ढर्रा जस का तस ही बना हुआ है। प्रदेश सरकार ने विधायकों, संसद सदस्यों व जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। रविवार को राज्य शिक्षामंत्री संदीप सिंह ने भी मीडिया से कहा था कि सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाएंगे। इसी के चलते सोमवार को इगलास विधायक राजवीर दिलेर ने कई सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया व तमाम खामियां पाई। इसके पहले ठाकुर दलवीर सिंह भी स्कूलों का निरीक्षण कर चुके हैं तब भी सुधार के कड़े निर्देश दिए गए थे। राजवीर दिलेर ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक विद्यालय चंदपुरा में सुबह 8:10 बजे तक कोई शिक्षक उपस्थित नहीं पाया। प्राथमिक विद्यालय बड़ा गांव के स्कूल में 63 बच्चों में 10 उपस्थित तीन शिक्षकों में दो मौजूद व एक अवकाश पर पाए गए। प्राथमिक विद्यालय फगोई में तो नजारा चौंकाने वाला था। 103 पंजीकृत बच्चों में मात्र चार मौजूद थे जबकि शिक्षक वहां आठ तैनात मिले। प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर में खाने की गुणवत्ता सही नहीं मिली व गैस चूल्हे भी नहीं थे। बताया कि पूरी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी व शासन को भेजी जा रही है।
..
- नए सत्र की शुरुआत में कम बच्चे ही स्कूल आ पाते हैं। मगर, अन्य गड़बड़ियों के लिए संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। खंड शिक्षाधिकारियों को प्रतिदिन निरीक्षण के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
- धीरेंद्र कुमार, बीएसए।
----------------
आरटीई से होगा बच्चों का समायोजन
बीएसए ने अध्यापकों के अनुपात में ज्यादा बच्चे, मिड डे मील वितरण समेत तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण व सुधार के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षकों के अनुपात में कम बच्चों वाले स्कूलों में आरटीई के तहत समायोजन सुनिश्चित किया जाए।
हर दिन होगी जनसुनवाई
अब विकास कार्यो की समीक्षा के लिए प्रतिदिन अधिकारियों की बैठक की जाएगी। बीएसए ने बताया कि सोमवार, मंगलवार व बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव जनसुनवाई करेंगे इनकी गैर मौजूदगी में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी बीबी पांडे ये कार्य संभालेंगे। वहीं गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जनसुनवाई करेंगे। उनकी गैर मौजूदगी में ओम प्रकाश यादव कार्य संभालेंगे। ---------