महराजगंज : 11 शिक्षकों का वेतन रुकेगा, कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण
जागरण संवाददाता, महराजगंज: खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने पनियरा ब्लाक क्षेत्र के एक दर्जन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया, जहां अनुपस्थित रहने पर 11 शिक्षकों के वेतन बाधित करने की संस्तुति करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजा। खंड शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय देवीपुर दितीय में पहुंची, जहां सहायक अध्यापक प्रतिभा 10 अप्रैल से अब तक अनुपस्थित मिली।
प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा में गणोश प्रसाद यादव व सुनीता कुमारी अनुपस्थित रही। प्राथमिक विद्यालय कुआचाप प्रथम में शिवाली गुप्ता अनुपस्थित रहीं। प्राथमिक विद्यालय ¨डगुरी खास में तैयबा खातून अनुपस्थित रहीं। प्राथमिक विद्यालय बड़वार दितीय पर रीता राना जो पांच माह से चिकित्सकीय अवकाश पर हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूद्रापुर में शिक्षक विपिन कुमार सिंह 6 अप्रैल से अब तक अनुपस्थित चल रहे है। प्राथमिक विद्यालय धनखरी भड़रा में अर¨वद सिंह व रूद्र प्रताप शर्मा अनुपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षकों का बाधित करने की संस्तुति की गई। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय खैचा में बच्चो का नामांकन कम हुआ था और बच्चों की उपस्थिति कम थी । पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैचा में भी यही स्थिति थी। प्राथमिक विद्यालय रजौड़ा कला में नामांकन व उपस्थिति कम थी। इन विद्यालय के शिक्षकों को चेतावनी पत्र जारी करने की संस्तुति की गई। इस बाद प्राथमिक विद्यालय पीपराबकस में विद्यालय की पेंटिंग सही ढंग से नहीं कराई गई थी और नामांकन व बच्चों की उपस्थिति कम थी। इस विद्यालय में तैनात सरिता सिंह, दुर्गावती, मनोज कुमार उपाध्याय, अमित सिंह के वेतन बाधित करने की संस्तुति की गई ।
🔵 शिक्षक से पूछताछ करती खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव
🌑 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी रिपोर्ट,
🔴 विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी कम रही