इलाहाबाद : मुख्य विषयों के शिक्षक कम पड़े, 1.16 लाख कॉपियां जांची
इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के तीसरे दिन जिले के आठ केंद्रों पर शनिवार को 1,16,869 कॉपियां जांची गई। मुख्य विषयों हिन्दी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के उप प्रधान परीक्षकों और सहायक परीक्षकों की कमी के कारण मूल्यांकन गति नहीं पकड़ पा रहा।
जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालय के प्रधानाचार्यों को चेतावनी दी है कि मुख्य विषय के शिक्षकों की उपस्थिति मूल्यांकन केंद्रों पर सुनिश्चित कराएं नहीं तो अप्रैल महीने का वेतन नहीं दिया जाएगा।
शनिवार को इंटरमीडिएट की 77897 और हाईस्कूल की 38972 कुल 1,16,869 उत्तरपुस्तिकाएं जांची गईं। भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में 15522, केपी में 30162, एंग्लो बंगाली 12937, केसर विद्यापीठ 13212, अग्रसेन 2000, सीएवी 17952, जीजीआईसी 8238 और जीआईसी 16846 कॉपियां जांची गई।