प्रतापगढ़ : जिले में मंगलवार से शुरू हुई बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 11 अभ्यर्थी अनुपस्थित
प्रतापगढ़ : जिले में मंगलवार से शुरू हुई बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 11 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पांच केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया और केंद्रों पर रुक कर परीक्षा संपादित कराई। 1डायट प्राचार्य नरेंद्र शर्मा के निर्देशन में मंगलवार से शुरू हुई बीटीसी परीक्षा वर्ष 2017 में 2171 अभ्यर्थियों के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कर्मादेवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान लालगंज में 511 अभ्यर्थियों में सभी उपस्थित रहे। विद्या देवी वूमेन इंस्टीट्यूट लालगंज में 400 में से तीन, सरयू इंद्रा एजूकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट संग्रामगढ़ में 500 में से तीन, तारा देवी इंस्टीट्यूट लालगंज में 400 में से चार तथा शिवमूर्ति रमाशंकर शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सुंदरपुर परशुरामपुर 360 में से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। परीक्षा के दौरान डायट प्राचार्य नरेंद्र शर्मा, डायट के सलीमुद्दीन, राकेश कनौजिया, सुनील सिंह, दिनेश पांडेय, डा.सर्वेश सिंह, डा.महेंद्र सिंह राजीव सिंह, अरुण मिश्र, दीपेश दुबे, राकेश वर्मा, बृजेश सिंह, जितेंद्र यादव ने केंद्रों का सघन निरीक्षण किया।प्रतापगढ़ : जिले में मंगलवार से शुरू हुई बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 11 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पांच केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया और केंद्रों पर रुक कर परीक्षा संपादित कराई। 1डायट प्राचार्य नरेंद्र शर्मा के निर्देशन में मंगलवार से शुरू हुई बीटीसी परीक्षा वर्ष 2017 में 2171 अभ्यर्थियों के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कर्मादेवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान लालगंज में 511 अभ्यर्थियों में सभी उपस्थित रहे। विद्या देवी वूमेन इंस्टीट्यूट लालगंज में 400 में से तीन, सरयू इंद्रा एजूकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट संग्रामगढ़ में 500 में से तीन, तारा देवी इंस्टीट्यूट लालगंज में 400 में से चार तथा शिवमूर्ति रमाशंकर शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सुंदरपुर परशुरामपुर 360 में से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। परीक्षा के दौरान डायट प्राचार्य नरेंद्र शर्मा, डायट के सलीमुद्दीन, राकेश कनौजिया, सुनील सिंह, दिनेश पांडेय, डा.सर्वेश सिंह, डा.महेंद्र सिंह राजीव सिंह, अरुण मिश्र, दीपेश दुबे, राकेश वर्मा, बृजेश सिंह, जितेंद्र यादव ने केंद्रों का सघन निरीक्षण किया।संग्रामगढ़ में बीटीसी की परीक्षा देते अभ्यर्थी