प्रतापगढ़ : मॉडल स्कूलों में तैनात होंगे सात शिक्षक, स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों से 11 जून तक आवेदन करने को कहा, मूल्यांकन केंद्रों पर की जाए बिजली पेयजल की व्यवस्था
प्रतापगढ़ : जिले के परिषदीय दो मॉडल प्राइमरी स्कूलों में खाली चल रहे सात शिक्षकों के पद जल्द ही भरे जाएंगे। इसके लिए बीएसए ने जिले के ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के स्कूलों में कार्यरत ऐसे शिक्षकों से 11 जून तक आवेदन करने को कहा है जो अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य कर सकते हों। माडल प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के बारे में दैनिक जागरण ने खबर प्रकाशित की थी। खबर को संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने डीएम से मिल कर उक्त विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए सहमति लेली। 1बता दें कि जिले में दो मॉडल प्राइमरी स्कूल हैं। माडल प्राइमरी स्कूल राजगढ़ व भुआलपुर डोमीपुर। राजगढ़ में चार तथा डोमीपुर भुआलपुर में शिक्षकों के तीन पद रिक्त चल रहे हैं। बीएसए ने इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए डीएम से अनुमति ले ली है। जल्द ही इन स्कूलों को पर्याप्त शिक्षक मिल जाएंगे। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि अंग्रेजी शिक्षक के लिए अंग्रेजी से स्नातक होना अनिवार्य है तथा अन्य शिक्षकों के लिए अंग्रेजी भाषा में शिक्षण कार्य करने की योग्यता होनी चाहिए। इसके लिए बीआरसी से संपर्क कर सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आवेदन फार्म खंड शिक्षा अधिकारी से अग्रसारित कराकर पंजीकृत डाक से भेजे जाएंगे।प्रतापगढ़ : माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला। उन्हें ज्ञापन देकर मूल्यांकन केंद्रों पर बिजली, पेयजल, हवा के लिए जनरेटर एवं बैठने की सुनिश्चित कराने की मांग की। कहा गया कि नगरपालिका चुनाव में माध्यमिक शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए। अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्यों के स्थान पर वरिष्ठतम शिक्षक को ही प्रधानाचार्य का प्रभार दिया जाए। ऐसे कर्मचारियों जिनकी जीपीएफ पेंशन पत्रवली अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। उसे मंगाकर मंडल कार्यालय भेजी जाए। इस दौरान जिलामंत्री आलोक शुक्ल, राम चंद्र सिंह, विनोद कुमार सिंह, राजेश पांडेय, राजेश त्रिपाठी, डा. अशोक त्रिपाठी, सुरेश नारायण पांडेय आदि रहे। उधर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक से मिले प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पिछले तीन माह से शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल सका है। पिछले वर्ष बोर्ड के पारिश्रमिक का भुगतान, सेवानिवृत्त शिक्षकों के शतप्रतिशत जीपीएफ पेंशन का भुगतान कराया जाए। इस दौरान दिनेश पांडेय, वीरेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञान बहादुर सिंह, गिरीश चंद्र पांडेय, डा.धीरेंद्र प्रताप सिंह, हेमंत सिंह, विद्यासागर, सुरेश कुमार, छेदी लाल आदि मौजूद रहे।एक जुलाई से चलेगा शिक्षा सत्र1 प्रतापगढ़ : जिले के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नवीन शिक्षा सत्र एक जुलाई से प्रारंभ होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.ब्रजेश मिश्र ने बताया कि विधानसभा चुनाव के कारण बोर्ड की परीक्षाएं विलंबित हुई थीं। इस कारण नवीन शिक्षा सत्र एक जुलाई से प्रारंभ होगा परंतु वर्ष 2018 का शैक्षिक सत्र पूर्व निर्धारित समय से पंन: एक अप्रैल से प्रारंभ हो