महराजगंज : एक शिक्षक के भरोसे 1400 छात्रों की जिम्मेदारी
जागरण संवाददाता, कोल्हुई, महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के बहदुरी बाजार में स्थित सैयद अहमद इंटर कालेज बहदुरी में अध्ययनरत छात्र- छात्रओं का भविष्य अंधकार में है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या जहां 14 सौ से अधिक है , वहीं उनकों पढ़ाने का जिम्मा विद्यालय में कार्यरत एक मात्र शिक्षक आबेदुल्लाह खान के जिम्मे है। विद्यालय में अधिकांश शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। यहां कार्यरत एक मात्र शिक्षक को प्रधानाचार्य का भी दायित्व सौंपा गया है। 1हैरान करने वाली बात यह है कि एक तरफ जहां सरकार सबकों शिक्षा देने के लिए जगह- जगह विद्यालयों की स्थापना कर शिक्षकों की तैनाती कर रही है, वहीं बहदुरी कस्बे में एसा भी कालेज है, जहां करीब 1400 छात्रों पर एक भी स्थाई शिक्षक नहीं है। जिससे वहां अध्ययन कर रहे छात्र- छात्रओं का भविष्य अंधकार में है। इन बच्चों का भविष्य दिहाड़ी पर रखे गए अप्रशिक्षित एक दर्जन अध्यापकों के जिम्मे है, जिससे स्थानीय अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। बहदुरी के बाद कोल्हुई और बृजमनगंज जैसे कस्बों में ही इंटर तक की पढ़ाई की सुविधा मौजूद है। हालांकि शिक्षण शुल्क सरकार ने माफ कर दिया है। फिर भी अभिभावकों को फीस के रूप में मोटी रकम देनी पड़ती है। जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज केसी भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में है, शिक्षकों की व्यवस्था के लिए शासन को अवगत कराया गया है।