महराजगंज : पहले दिन 16728 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
जागरण संवाददाता, महराजगंज : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुक्रवार को तीन केंद्रों पर शुरू हुआ। पहले दिन 16728 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। गणोश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज के मूल्यांकन प्रभारी अखिलेश्वर राव ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक हुए मूल्यांकन में इंटर की 7951 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गई। पहले दिन 115 सहायक व उप प्रधान परीक्षक अनुपस्थित रहे। इससे मूल्यांकन कार्य मानक के अनुसार नहीं हो पाया। अनुपस्थित परीक्षकों ने शनिवार से आने का भरोसा दिलाया है। 1इंटर कालेज महराजगंज के उप नियंत्रक राजेश कुमार ने बताया कि पहले दिन हाई स्कूल की 5384 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। कुल 282 परीक्षकों में से 189 परीक्षक उपस्थित रहे। इससे मूल्यांकन कार्य गति नहीं पकड़ पाया। कल से सभी परीक्षकों के आने पर मानक के अनुसार मूल्यांकन होने की उम्मीद है। सेठ आनंदराम जय पुरिया इंटर कालेज के उप नियंत्रक मेजर सूबेदार यादव ने बताया कि आज हाई स्कूल की 3393 कापियों का मूल्यांकन हुआ। पहले दिन 103 परीक्षक अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक व मूल्यांकन नियंत्रक केसी भारती ने जिले के सभी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया और जीएसबीएस में सुविधा ठीक मिलने पर संतोष जताया।
निरीक्षण के बाद नियंत्रक ने बताया के इंटर कालेज महराजगंज स्थित मूल्यांकन केंद्र पर पंखे की व्यवस्था न होने से सहायक परीक्षकों ने शिकायत दर्ज कराई। इसके लिए इंटर कालेज महराजगंज के उप नियंत्रक को हर कक्ष में पंखा लगवाने के निर्देश दिया।