बाराबंकी : प्राइवेट स्कूलों की वसूली न रुकी तो होगा प्रदर्शन भाकियू ने दी 17 अप्रैल को प्रदर्शन की चेतावनी, बीएसए को दिया पत्र
संवादसूत्र, बाराबंकी : प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों से दाखिले से लेकर कॉपी किताबें जूते मोजे तक जबरन थोप कर खुलेआम अवैध वसूली न रुकी तो 17 अप्रैल को धरना प्रदर्शन होगा। इस संबंध में रविवार को भाकियू नेता मुकेश सिंह ने बीएसए पीएन सिंह को पत्र दिया है।1दिए गए पत्र में उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा देने के नाम पर मान्यता लेकर शिक्षा के नाम जिले में वर्षों से व्यवसाय चल रहा है। आम आदमी अपने लाडले बच्चो को चाह कर भी ऐसे स्कूलों में एडमीशन नही ले पा रहा है। कहा कि जिले में धनाढ्य लोग अब बड़ी-बड़ी बिलिं्डग बनवा कर स्कूल खोलना सबसे मुफीद धंधा बना चुके स्कूलों में बकायदा दुकान चल रही है। जहां पेंसिल से लेकर ड्रेस का कपड़ा हर समान अभिभावक से मंहगे कीमत में खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। किताबो का कोर्स हर साल इस लिए बदला जाता है ताकि कमाई बढ़िया बनी रही। केजी से लेकर हर साल प्रवेश शुल्क अवैध रूप से लेने वाले प्रबंधक पर विभाग भी मेहरबान है। अगर अभिभावक इसका विरोध करता है तो उसे फेल कर दिया जाता अथवा रिजल्ट नही दिया जाता तरह तरह टार्चर किया जाना घोर अपराध है। उन्होंने कहा कि जिले भर से पीड़ित अभिभावक 17 अप्रैल को बेसिक शिक्षा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन को तैयार है।