लखनऊ : उप्र सरकार सहित शिक्षा विभाग के निर्देशों के बाद भी मोहनलालगंज क्षेत्र के निजी विद्यालयों की फीस प्रति वर्ष 20 से 80 प्रतिशत बढ़ाकर बनाए गए नियमों को दरकिनार कर सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे
मोहनलालगंज। उप्र सरकार सहित शिक्षा विभाग के निर्देशों के बाद भी मोहनलालगंज क्षेत्र के निजी विद्यालयों की फीस प्रति वर्ष 20 से 80 प्रतिशत बढ़ाकर बनाए गए नियमों को दरकिनार कर सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। निगोहां कस्बे के एक निजी भवन में चल रहे मॉडर्न पब्लिक कॉलेज प्रशासन ने एडमिशन सहित अन्य फीसों मे 80 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर अभिभावकों को कॉलेज द्वारा तीन गुना फीस बढ़ाए जाने का पता चला तो कालेज के प्रिंसपल से मिलकर शिकायत करनी चाही लेकिन उन्होंने अभिभावकों से मिलने से मना कर दिया। जिसके बाद दर्जनों की संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। अभिभावकों ने बताया निगोहां कस्बे के एक निजी भवन में सचांलित मॉडर्न पब्लिक कॉलेज में 2016 मे नर्सरी की एडमिशन फीस चार हजार रुपए थी और इस वर्ष कॉलेज प्रशासन ने अचानक 80 प्रतिशत के करीब एडमिशन फीस बढ़ाकर 7200 रुपए करने के साथ ही वाहन व प्रतिमाह शिक्षण शुल्क को भी 30 प्रतिशत बढ़ा दिया।
अचानक फीस तीन गुना बढ़ाए जाने से नाराज छात्रों के अभिभावकों ने कॉलेज की प्रधानाचार्या से मिलकर शिकायत करनी चाही तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया। हंगामे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे प्रबंधक हरिहर चौरसिया से शिकायत करते हुए सरकारी मानकों को अनदेखा कर तीन गुना एडमिशन फीस व शिक्षण व वाहन भाड़े में की गई बढ़ोतरी को कम करने की बात कही तो प्रबन्धक ने अभिभावकों से अभद्रता करते हुए बढ़ी फीस कम करने से मना कर दिया।