बिना प्रिंसिपल चल रहे हैं 200 केंद्रीय विद्यालय और 125 नवोदय विद्यालय: रिपोर्ट
नई दिल्ली, पीटीआई। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में एक रिपोर्ट पेश की गई है जो बेहद ही चौंकाने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में 200 केंद्रीय विद्यालय और 125 जवाहर नवोदय विद्यालय ऐसे हैं जो बिना प्रिंसिपल के ही चल रहे हैं। इस बात की जानकारी तब मिली जब एचआरडी मिनीस्ट्री में एक रिपोर्ट पेश की गई।
इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पूरे देश में केंद्रीय विद्यालयों में 14,144 गैर शैक्षणिक पद के अलावा 10,039 पद खाली हैं इनमें टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी जैसे पद शामिल हैं। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय में 1,734 गैर शैक्षणिक पद और 2,023 शिक्षकों के पद खाली हैं।