लखनऊ : 2000 फर्जी स्कूल चला रहे नकल का कारोबार, माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, लगाया आरोप
लखनऊ : माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को भ्रष्टाचार के विरोध में अभियान की शुरुआत की गई। पहले दिन माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा को संगठन की ओर से ज्ञापन भेजा गया। इसमें शहर में चल रहे नकल के कारोबार में अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में लगभग 2000 से अधिक स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। इन स्कूलों में हाई स्कूल और इंटर की अमान्य कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कमिशन देकर किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से उनके फॉर्म भरवाकर परीक्षा करवा दी जाती है। इसमें 200 रुपये प्रतिछात्र के हिसाब से कमिशन दिया जाता है।
संगठन के प्रदेशीय मंत्री आरपी मिश्रा ने बताया कि अमान्य रूप से पंजीकृत छात्रों को नकल कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों की भी फर्जी ड्यूटी लगवाई जाती है। इसमें अधिकारियों की मिलीभगत होती है। ऐसे में संगठन से सुझाव दिया है कि ऐन मौके की जगह कक्ष निरीक्षकों का चयन पहले कर लिया जाए। साथ ही परिचय पत्र भी जिला स्तर की जगह इलाहाबाद से भेजे जाएं। ऐसे में फर्जीवाड़े पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी।
इंटर की परीक्षा सुबह कराने की मांग : यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने इंटर की परीक्षाएं सुबह की पाली में कराने की मांग की है। चूंकि हाईस्कूल की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। वहीं, काफी संख्या में ऐसे स्कूल है, जहां बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। ऐसे में बच्चों के साथ शिक्षक भी गर्मी में परेशान होते हैं। इसलिए सुबह की पाली में परीक्षा कराकर छात्रों को राहत दी जाए।