कुशीनगर : परिषदीय शिक्षकों ने सौंपा बीएसए को ज्ञापन, विद्या ज्ञान में प्रवेश हेतु परीक्षा 23 को
पडरौना, कुशीनगर: उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हुई, जहां बैठक उपरांत शिक्षकों ने मांगों से जुड़ा ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश पर प्रदेश भर में समायोजन एक साथ होता है, किंतु कुशीनगर में मौजूदा समय में समायोजन की प्रक्रिया शुरू है। जिले में शिक्षकों की तैनाती व्यवस्था ठीक न होने से यह स्थिति कायम हुई है। नए शिक्षकों की नियुक्ति के समय ही उन्हें छात्र संख्या के हिसाब से तैनाती किया जाना चाहिए। इस मौके पर जिलामंत्री राजकुमार सिंह, राकेश राय, राजेश्वर सिंह, रामदिनेश सिंह, अनूप सिंह, मनोज मिश्र, जयराम चौरसिया आदि मौजूद रहे।
विद्या ज्ञान में प्रवेश हेतु परीक्षा 23 को
पडरौना: बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश हेतु प्रथम लिखित परीक्षा 23 अप्रैल को हनुमान इंटर कालेज पडरौना, गांधी इंटर कालेज हाटा, फतेह मेमोरियल इंटर कालेज तमकुहीराज में होगी।