इलाहाबाद : 24, 25 को मूल्यांकन के जारी होंगे निर्देश, 26 को बोर्ड की बैठक में अन्य बिंदुओं पर होगा मंथन, 10 जून से पहले परीक्षा परिणाम जारी करने की चुनौती
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का निर्देश 24 व 25 अप्रैल को जारी होंगे। बोर्ड मुख्यालय पर इसके लिए बैठक बुलाई गई है। बोर्ड के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस बार परीक्षा का परिणाम 10 जून से पहले जारी करने की है, इसलिए यह बैठक खासी अहम है। ऐसे में मूल्यांकन तेज और तरीके से करना होगा। बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने में तमाम निर्देश पहले से ही हैं। इस बार 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले परीक्षार्थियों की कॉपियों का तत्काल अंकेक्षण होना है, ताकि गल्तियों की गुंजायश न रहे। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर आने वाले विद्यालयों की कॉपियों पर भी विशेष निगाह रहेगी। इसी तरह के कई निर्देश और शामिल किए जाएंगे। इसके बाद 26 अप्रैल को यूपी बोर्ड के अफसरों की बैठक हो रही है। इसमें बोर्ड को लेकर निर्णय किये जाएंगे। 27 अप्रैल से प्रदेश 254 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। इसमें करीब डेढ़ लाख परीक्षक लगाए जा रहे हैं। बोर्ड ने बैठकों की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 1नकल में फिर बालिकाएं आगे निकलीं : यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा में बुधवार को सुबह पाली में समाजशास्त्र द्वितीय प्रश्नपत्र का इम्तिहान हुआ। शाम की पाली में कंप्यूटर प्रथम प्रश्नपत्र, बीमा सिद्धांत व व्यवहार द्वितीय प्रश्नपत्र आदि की परीक्षा हुई। मुख्यालय कंट्रोल रूम की ओर से बताया गया कि 11 बालक व 12 बालिकाओं समेत 23 नकलची पकड़े गए हैं और अब तक पकड़े गए कुल नकलचियों की संख्या बढ़कर 1923 हो गई है। बोर्ड परीक्षा में यह दूसरा मौका जब अनुचित साधन का प्रयोग करने में बालिकाओं ने बालकों को पीछे छोड़ दिया है। अब गुरुवार को इंटर में अंग्रेजी का प्रश्नपत्र है इसमें नकल रोकना बोर्ड प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।
26 को बोर्ड की बैठक में अन्य बिंदुओं पर होगा मंथन,
10 जून से पहले परीक्षा परिणाम जारी करने की चुनौती