इलाहाबाद : स्कूलों के निरीक्षण में मिले सिर्फ 25 फीसदी बच्चे,
इलाहाबाद : फूलपुर और सैदाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के औचक निरीक्षण में तमाम कमियां मिली। मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी ने शुक्रवार को फूलपुर के स्कूलों का निरीक्षण सामूहिक रूप से चार खंड शिक्षा अधिकारियों तथा सैदाबाद का निरीक्षण एक खंड शिक्षा अधिकारी से कराया।
इन अफसरों ने सामूहिक रूप से लगभग 25 विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें छात्रों की औसत उपस्थिति लगभग 25 प्रतिशत पायी गयी। कई स्कूलों में साफ-सफाई का अभाव था एवं शैक्षिक गुणवत्त बहुत खराब मिली। एडी रमेश तिवारी ने बीएसए को अनुपस्थित शिक्षकों तथा गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई नहीं करा रहे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
सोरांव के खंड शिक्षाधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय चकियाधाट सोरांव का निरीक्षण किया तो सुबह 7.15 बजे बंद मिला। स्कूल में पांच टीचर सावित्री, अलका यादव, स्नेहलता, अजिता सिंह, मनोज शुक्ला कार्यरत है। प्राथमिक विद्यालय मलकापुर फूूलपुर में छात्र उपस्थिति केवल 23 प्रतिशत मिली। सहायक अध्यापिकाएं हीरामनी तथा उषारानी समय से स्कूल नहीं पहुंची थी। एक अध्यापिका अर्चना सरोज अनुपस्थित थीं।
प्राथमिक विद्यालय चक मुजम्मिल सैदाबाद में साफ-सफाई नहीं थी। शैक्षिक गुणवत्ता भी बहुत खराब थी। बच्चों को अंकों का ज्ञान तक नही था। लॉगबुक, निरीक्षण पंजिका सत्यापित नही थी न ही शिक्षक डायरी थी। सहायक अध्यापिका संगीता सिंह को चिकित्सीय अवकाश पर दिखाया गया जो कि संदिग्ध है।