बांदा : शहर के गायत्री नगर मोहल्ले में बुंदेलखंड स्तरीय टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई, सुप्रीम कोर्ट के आगामी 26 अप्रैल को दी गई तारीख को लेकर चर्चा की गई
जागरण संवाददाता, बांदा : शहर के गायत्री नगर मोहल्ले में बुंदेलखंड स्तरीय टीईटी संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई। सुप्रीम कोर्ट के आगामी 26 अप्रैल को दी गई तारीख को लेकर चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन की एकजुटता से हम किसी भी आंदोलन को सफल बना सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बुंदेलखंड प्रभारी महावीर शर्मा ने कहा कि 26 अप्रैल का दिन शिक्षामित्रों और टीईटी धारकों के लिए अहम दिन होगा। सुप्रीम कोर्ट ने बहस के लिए यह तारीख नियत की है। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हम सभी को एकजुट होकर सभी जिम्मेदारियों को इमानदारी से निर्वहन करना होगा। आगामी बैठक 16 अप्रैल को होगी। शिक्षामित्रों के खिलाफ वरिष्ठ अधिवक्ता के द्वारा पुरजोर पक्ष रखा जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष बांदा नरेश कुमार, जालौन राहुल मिश्रा, झांसी सचिन ¨सह, चित्रकूट चंद्रभूषण ¨सह और महोबा जिलाध्यक्ष देवेंद्र मोहन चौरसिया के साथ राजेश यादव, करम अली, लालता प्रसाद, गोपाल, अशोक कुमार, प्रेम ¨सह, प्रियंका गुप्ता, ज्योति गुप्ता, संतोष साहू, फूल ¨सह, राजेश ¨सह, राजेंद्र प्रसाद, रोहित गुप्ता, सौरभ, प्रीति यादव आदि रहे।