चन्दौसी : सुप्रीम कोर्ट में 26 अप्रैल की सुनवाई को लेकर चर्चा
चन्दौसी। आदर्श समायोजित शिक्षिक वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक चन्दौसी नगर के गऊशाला स्थित मनोकामना इंटर कॉलेज में आयोजित की। जिसमें शिक्षा मित्रों से सुप्रीम कोर्ट में 26 अप्रैल को होने वाले निर्णय को लेकर चर्चा की।
बैठक को सम्बोधित करने हुए जिलाध्यक्ष श्रीराम सैनी ने कहा कि सुप्रीम कोँर्ट में अगली तारिख 26 अप्रैल है और केस अधिक समय तक नही चलेगा। सभी शिक्षा मित्रो को सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। इसलिए उन लोगो का डरने की जरुरत नही है। क्योकि फैसला उनके पक्ष में ही होगा। इसके साथ संगठन लगातार प्रदेश सरकार से मजबूत पैरबी के लिए लगातार सम्पर्क बनाये हुए है। इसलिए शिक्षा मित्र ईमानदारी के साथ संगठन की हर समय मदद करे। बैठक में उमेंश कुमार शेली, परमेश शर्मा, हरीप्रकाश यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में नौशाद चौधरी,अनिल कुमार, राजकुमारी, दिनेश बाबू, चेतन, गजराम, धर्मवीर चौधरी, राधेश्याम, अंकित सक्सैना, मेद्या अग्रवाल शिक्षामित्र शामिल रहे।