इलाहाबाद : यूपी बोर्ड में मूल्यांकन की तिथि घोषत कर दी गई 27 अप्रैल से शुरू होगा मूल्यांकन
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद । यूपी बोर्ड में मूल्यांकन की तिथि घोषत कर दी गई है। 27 अप्रैल से मूल्यांकन शुरू होगा, जो कि 15 दिन पूरा कर लिया जाएगा। मूल्यांकन के लिए प्रदेश में 250 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि इलाहाबाद आठ केंद्रों पर कॉपियां जांची जाएंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं तो इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 अप्रैल को खत्म होंगी। इसी के साथ जिन स्कूलों में नकल के मामले में परीक्षाएं निरस्त हुई हैं, उनकी पुन: परीक्षाएं भी होंगी। इस बीच यूपी बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है। इस काम में लगाए जाने वाले शिक्षकों को मानदेय आदि को लेकर बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है।
इलाहाबाद में जीआईसी, भारत स्काउट एंड गाइड, केपी इंटर कॉलेज समेत आठ विद्यालयों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इस काम में बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है। इनमें ज्यादातर शिक्षक वित्त विहीन विद्यालयों के होते हैं। बोर्ड प्रशासन मूल्यांकन में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए सूची तैयार कर रहा है। इन शिक्षकों को समय से मानदेय का भुगतान भी बोर्ड प्रशासन के लिए चुनौती है।
हालांकि बोर्ड सचिव शैल यादव ने इसके लिए शिक्षा निदेशालय को लिख दिया है, ताकि समय से रकम जारी हो सके, जिससे मानदेय मिलने पर शिक्षक कॉपियों के मूल्यांकन का काम समय से पूरा कर सकें। इस बार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा एक माह देर से शुरू हुई है सो माना जा रहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 15 जून तक घोषित होगा।