वाराणसी : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त, 27 से जचेंगी कॉपी
वाराणसी । यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुक्रवार को समाप्त हो गईं। उत्तरपुस्तिकाएं 27 से जंचेंगी। तीन केंद्रों की निरस्त परीक्षाएं शनिवार को क्वींस कॉलेज में होंगी।
बोर्ड की परीक्षाएं सोलह मार्च से शुरू हुईं थीं।
विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षाएं देर से हुईं। परीक्षा के दौरान नकल के मामले में आठ केंद्रों को डिबार कर दिया गया। इनमें वीर लोरिक इंटर कॉलेज, पद्मासिनी इंटर कॉलेज, समता इंटर कॉलेज, प्राणबाबा इंटर कॉलेज, काशी-बुल्लू इंटर कॉलेज, अनारकली इंटर कॉलेज, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज और स्वराजी देवी इंटर कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। तीन केंद्र व्यवस्थापक हटाए गए। पांच केंद्रों की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति की गई। 19 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए।
निरस्त केंद्रों की परीक्षा आज
वीर लोरिक इंटर कॉलेज, समता इंटर कॉलेज और पद्मासिनी इंटर कॉलेज की एक पाली की निरस्त परीक्षा 22 अप्रैल को दूसरी पाली में क्वींस कॉलेज में होगी। परीक्षा में करीब सात सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे।
चार हजार परीक्षक जांचेंगे कापी
उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 अप्रैल से आरंभ होगा। वाराणसी में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जेपी मेहता इंटर कॉलेज और क्वींस कॉलेज में इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पीएन सिंह इंटर कॉलेज और महाबोधि इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कापियां जंचेंगी। कुल चार हजार परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षकों की सूची मूल्यांकन केंद्रों को भेज दी गई है। यहां 23 अप्रैल से कापियां पहुंचनी शुरू हो जाएंगी।