इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन 27 अप्रैल से होना है, शिक्षकों को रोक रहे प्रधानाचार्य, असंतोष
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन 27 अप्रैल से होना है। परिषद ने मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षकों की ड्यूटी विद्यालयवार लगाई है। जो विद्यालय मूल्यांकन केंद्र बने हैं वहां के शिक्षक भी कापी जांचते हैं। कुछ प्रधानाचार्य मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को विद्यालय में रोककर परिषद द्वारा कापी जांचने में लगाए गए अध्यापकों को छोड़ रहे हैं। इससे शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ‘शर्मा गुट’ के उपाध्यक्ष सविता मिश्र व इंद्रदेव पांडेय ने प्रधानाचार्यो की मनमानी पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। अधिकारियों से हस्तक्षेप करके मामले का उचित निस्तारण करने की मांग की। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव का कहना है कि कापियों के मूल्यांकन में जो शिक्षक लगे हैं, उन्हें प्रधानाचार्य उसी काम में लगाएं। नियम के विरुद्ध जाकर किसी को न रोकें।