सम्भल : परिषदीय स्कूल के शिक्षक पर नौकरी के नाम पर 35 हजार घूस लेने में घिरे गुरुजी
संभल। परिषदीय स्कूल के शिक्षक पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैंतीस हजार रुपये ऐंठने का आरोप लगा है। व्यक्ति की मौत के बाद पत्नी ने रकम मांगी तो उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। डीएम से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। सरायतरीन के मुहल्ला शाहजीपुरा की बबली कुमारी पत्नी विनीत कुमार ने मंगलवार को तहसील दिवस प्रभारी को शिकायती पत्र दिया।
बबली ने आरोप लगाया कि विकास खंड पंवासा के एक जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षक ने पति विनीत कुमार की नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। शिक्षक ने विनीत से पैंतीस हजार रुपये ऐंठ लिए थे। फरवरी 16 में विनीत की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद से शिक्षक से रकम वापस मांगी तो शिक्षक देने से इनकार दिया है। रकम वापस करने का दबाव बनाया तो शिक्षक ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और उल्टे किसी मामले में फंसाने की धमकी दी। बबली कुमारी ने तहसील दिवस प्रभारी से रकम वापस दिलाने के साथ ही शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव ने कहा कि महिला ने शिकायत की है तो पुलिस प्रशासन शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करे। मामले में विभागीय जांच की गुंजाईश नहीं है।