वाराणसी : गैरमान्यता प्राप्त 50 विद्यालयों को चिह्नित कर बीईओ ने शुक्रवार को नोटिस जारी की
पिंडरा(वाराणसी)। पिंडरा ब्लॉक के 50 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को चिह्नित कर बीईओ ने शुक्रवार को नोटिस जारी की है। जवाब न मिलने पर इन विद्यालयों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।
जिले में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के धड़ल्ले से चलने की शिकायतें काफी समय से मिल रही थीं। पहले भी इनपर कार्रवाई के लिए लिए प्रयास हुआ था लेकिन ऐसे विद्यालयों की सही संख्या न होने की वजह से मामला ठंडे बस्ते में चला गया। बीएसए ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र में स्थित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को चिह्नत कर सूची भेजें। इसी अभियान के तहत गुरुवार को सेवापुरी के 42 गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों को भी नोटिस भेजी गई थी।
पिंडरा के बीईओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में संचालित गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों को चिह्नित करने के लिए संकुल प्रभारियों को लगाया गया था। ब्लॉक के कुल 50 विद्यालय चिह्नत कर उन्हें नोटिस दी गई है। उन्होंने बताया कि गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों का नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में नामांकन करने का निर्देश दिया गया है। एक सप्ताह में नोटिस का जवाब न देने पर विद्यालय संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।
स्कूल में गंदगी दिखी तो दडिंत होंगे प्रधानाध्यपक
विद्यालय परिसर में गंदगी व नामांकन कम मिलने पर प्रधानाध्यपक दंडित होंगे। समय से विद्यालय न पहुंचने पर अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ये बातें ब्लॉक संसाधन केंद्र मंगारी पर संकुल प्रभारियों की बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने कहाकि समय से विद्यालय खुले और शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक पठन-पाठन तथा परिसर की सफाई सफाई सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही छात्र नामांकन पर भी अध्यापक जोर दें। उन्होंने अभियान चलाकर नामांकन करने और प्रत्येक सप्ताह बीआरसी को इसकी रिपोर्ट भेजने को कहा। सभी बच्चों का आधार कार्ड नामित एजेंसी के यहां एक सप्ताह में बनवाने का निर्देश दिया।