रामपुर : 97 स्कूलों में छापे, 24 शिक्षक मिले गैरहाजिर, डायट और निर्वाचन से शिक्षक रिलीव
रामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद बेसिक शिक्षाधिकारी जाग गए हैं। शुक्रवार को शाहबाद क्षेत्र के 97 स्कूलों में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें 24 शिक्षक गैरहाजिर मिले। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तो सिर्फ रसोइये के सहारे मिला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के सुधार को हिदायत दी है, जिस पर शिक्षाधिकारी चेते गए हैं। आनन-फानन में शिक्षकों की लापरवाही पर शिकंजा कसने का प्लान तैयार किया गया और शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की गई। समस्त खंड शिक्षाधिकारी और समस्त जिला समन्वयक को दस-दस स्कूल दिए गए। उनमें छापा मारा गया और शिक्षकों की उपस्थिति देखी गई।
इस दौरान 97 स्कूलों में छापा मारा गया, जिनमें 24 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी त्रिलोकी नाथ ने भी स्कूलों की चेकिंग की। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सिर्फ रसोइया ही मिला, जबकि फुल टाइम शिक्षक, पार्ट टाइम शिक्षक सभी गैरहाजिर पाए गए। बीएसए ने गैरहाजिर पाए गए शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे विभाग में खलबली मच गई है।
डायट और निर्वाचन से शिक्षक रिलीव
रामपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से शिक्षिका रीना चौधरी, सरवत अली खां, निर्वाचन कार्यालय से अशोक, नीरज अग्रवाल, जमाल आरिफ और दिलीप कुमार शर्मा को रिलीव कर दिया गया। कुछ रोज पहले बीएसए त्रिलोकी नाथ ने शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया था। सभी को मूल स्कूलों में भेजा गया है।