बेसिक शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री से शिकायत
पीलीभीत : बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को भेजकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। बेसिक शिक्षकों के पदोन्नति में जमकर खेल किया गया, जिससे शिक्षकों में रोष पनप रहा है।
शहर की बल्लभनगर कॉलोनी निवासी विकास विक्रम ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचर और अनियमितताओं की शिकायत की है। पत्र में कहा गया कि वर्ष 2016 में अक्टूबर में बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति में जमकर धांधलेबाजी की गई। काउंस¨लग में जानबूझकर दूरस्थ स्कूलों के विकल्प रखे गए, जिसमें महिला शिक्षिकाओं को दूरदराज के स्कूलों में ज्वाइन करना पड़ा। बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के बावजूद सभी रिक्त पदों की सूची काउंस¨लग में प्रदर्शित नहीं की गई। पुरुष शिक्षकों की काउंस¨लग नहीं कराई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बेसिक शिक्षा परिषद को 189 शिक्षकों के सापेक्ष 111 शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण करने की जानकारी भेजी है। पत्र में आरोप लगाया गया कि अनियमित ढंग से 47 शिक्षकों को बैक डेट और दस शिक्षकों को 17 दिसंबर को पदोन्नति वाले स्कूलों में ज्वाइन कराया गया। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को सूचना नहीं दी गई। पिछले साल दिसंबर में समायोजन और स्थानांतरण में जमकर अनियमित काम किए गए। शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।