इलाहाबाद : शिक्षा निदेशक माध्यमिक के खिलाफ किया प्रदर्शन
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा निदेशक व यूपी बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा के विरुद्ध बुधवार को प्रदर्शन हुआ। बोर्ड मुख्यालय गेट के सामने दर्जनों लोगों ने बैनर के साथ रैली निकालकर करके जमकर नारेबाजी की और निदेशक की संपत्ति जांच की मांग की।
बोर्ड सभापति बुधवार को मुख्यालय पर बैठक कर रहे थे उसी समय गेट के सामने युवा विकास पार्टी के बैनर तले संजीव कुमार की अगुआई में दर्जनों युवा नारेबाजी करने में जुटे थे। उनका कहना था कि निदेशक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए तमाम संपत्ति अर्जित की है उसकी जांच होनी चाहिए। युवाओं ने 10 नवंबर व 23 दिसंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री से शिकायत किया था।
यही नहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने 28 दिसंबर 2016 को माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव को पत्र जारी करके कार्रवाई करने का आदेश दिया। युवाओं का आरोप है कि सपा सरकार में ऊंची पहुंच के कारण उन पर कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षा निदेशक ने तबादला, नियुक्ति व अन्य विभागीय मामलों में चहेतों को लाभ दिया है इसकी जांच होनी चाहिए।भ्रष्टाचार की जांच की मांग करते युविपा के नेता व कार्यकर्ता।भ्रष्टाचार की जांच की मांग करते युविपा के नेता व कार्यकर्ता।