मुरादाबाद : अब शिक्षक बनाएंगे डायरी और रखेंगे पढ़ाई का रिकॉर्ड
मुरादाबाद। परिषदीय स्कूलों में अब केवल बच्चों की ही पढ़ाई का टाइम टेबल नहीं बनेगा बल्कि गुरूजी को भी अपनी डायरी बनानी होगी। जिसमें प्रतिदिन पढ़ाने का रिकॉर्ड रखना होगा। किस महीने तक कितना सिलेबस कवर किया गया, इसका जायजा देना होगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शासन ने विशेष निर्देश दिए हैं। इनमें शिक्षकों को भी होमवर्क करना होगा। किस दिन क्या पढ़ाना है इसकी तैयारी के साथ ही स्कूल जाना होगा। प्रत्येक जनपद में विद्यालय निरीक्षण संबंधी आख्या प्रति महीने के तीन और अठारह तारीख को परिषद कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना है। इसमें विद्यालय में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार सिलेबस पूर्ण किया जा रहा है या नहीं इसपर विशेष फोकस होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में सभी स्कूलों को सूचना दे दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि स्कूलों में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार शिक्षा कार्य किया जा रहा है कि नहीं। सभी शिक्षक नियमित डायरी बनाकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं कि नहीं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मूढ़ापांडे ने बुधवार को शिक्षकों की बैठक ली। उन्होंने शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में एबीआरसी सुरेंद्र कुमार, डा. नीरज शर्मा, डा. सचिन शुक्ला, लव कुश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह, खेमपाल सिंह, मो. हारुन, विनोद यादव, डा. हरनंदन प्रसाद आदि मौजूद थे।