गोण्डा : जगदीशपुर वल्दी ..कटरा बाजार, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
गोंडा : स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाया। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी जयंत कुमार दीक्षित ने विकास भवन परिसर में झाड़ू लगाई। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सप्ताह में कम से कम दो घंटे सफाई कार्य में श्रमदान करना चाहिए। जिससे परिसर के साथ ही अन्य स्थल साफ रहें। सीडीओ ने सभी कर्मचारियों को प्रत्येक दिवस सफाई कार्य करने का आह्वान किया। खंड विकास अधिकारियों को भी प्रत्येक शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जिससे स्वच्छता को बढ़ावा मिल सके। जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए परिसर में झाड़ू लगाई। स्वच्छता अभियान में उपायुक्त श्रम एवं रोजगार अशोक कुमार मौर्य आदि ने हिस्सा लिया। उधर, कर्नलगंज नगर पालिका परिषद में एसडीएम हरिशंकर लाल शुक्ल ने कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने नपाप अध्यक्ष शमीम अहमद उर्फ अच्छन व ईओ बलबीर ¨सह यादव के साथ झाड़ू लगाकर मार्गों की सफाई की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए।