इलाहाबाद : क्षेत्रीय कार्यालय में जड़ा ताला, काम ठप, फीस वृद्घि के खिलाफ लोगों ने बुलंद की आवाज
इलाहाबाद : अंग्रेजी माध्यम के स्कूलोां की गई मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। अभिभावक एकता समिति के बैनर तले शुक्रवार को सुभाष चौराहा पर प्रदर्शन हुआ। नेतृत्व कर रहे विजय गुप्त ने कांवेंट स्कूलों में शिक्षा माफिया द्वारा की जा रही मनमानी का विरोध किया। कहा कि फीस, कापी, किताब व यूनीफार्म के नाम पर हो रही वसूली से अभिभावक त्रस्त हैं। यह व्यवस्था अब बंद होनी चाहिए। विशाल अग्रहरि, राजेंद्र साहू, विकास अग्रहरि, प्रेमा श्रीवास्तव, रानीदेवी, मीशा अग्रहरि, अतुल खन्ना, ब्रजेश निषाद, सुरेश भारती शामिल रहे।
विवाद
जासं, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन के इलाहाबाद क्षेत्रीय केंद्र के मुख्य गेट पर ताला जड़ने से शुक्रवार को कार्यालय के सारे कामकाज ठप रहे। केपी ट्रस्ट के और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि में भवन के किराए के के बाद यहां पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। 1केंद्र से सात जिलों के 300 से अधिक अध्ययन केंद्रों के हजारों अभ्यथिर्यो से संबंधित अभ्यर्थी जुड़े हैं। तालाबंदी का प्रभाव यहां के अकादमिक और प्रशासनिक कार्य पर सीधे पड़ा है। दरअसल किराया न अदा करने के कारण उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय और केपी ट्रस्ट आमने सामने है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कमला नेहरू मार्ग स्थिति क्षेत्रीय कार्यालय पर ताला जड़ने से कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो गया है। शुक्रवार को कार्यालय में कोई कामकाज नहीं हो पाया। छात्रों की सेमेस्टर एवं सत्रीय परीक्षाओं संबंधी कार्य नहीं हो पाए। प्रदेश के दस क्षेत्रीय केंद्रों में इलाहाबाद रीजनल सेंटर सर्वाधिक अध्ययन केंद्रों को कवर करता है। यहां पर छात्रों के परीक्षा फार्म, अधिन्यास, मूल्यांकन कार्य से जुड़े अधिकतर दस्तावेज रखे हुए हैं। सूत्रों की माने तो यहां विश्वविद्यालय की ढेरों सामग्री रखी हुई। इसमें दृश्य एवं श्रव्य प्रयोगशाला के अमूल्य संयंत्र, कंप्यूटर, प्रिंटर, परीक्षा से संबंधित दस्तावेज, जांची और बिना बिना मूल्यांकित कापियां और असाइंमेंट और उनके अंक आदि प्रमुख है। तालाबंदी की स्थिति से दस्तावेजों की सुरक्षा और गोपनीयता पर असर पड़ सकता है। दरअसल जब 25 मार्च को प्रदेश के राज्यपाल ने यमुना परिसर का उद्घाटन किया था तभी से क्षेत्रीय केंद्र को फाफामऊ स्थानांतरित करने की योजना बन चुकी थी। 1तीन अप्रैल को विवि के योजना बोर्ड की बैठक में क्षेत्रीय केंद्र को शिफ्ट करने की योजना पर मुहर लग चुकी थी। छह अप्रैल को केपी ट्रस्ट को इस कुलसचिव द्वारा भवन खाली करने एवं नियमानुसार किराया का भुगतान की नोटिस जारी कर दी गई थी।सुभाष चौराहे पर बढी फीस के विरोध में प्रदर्शन करते अभिभावक एकता समिति के सदस्य।बिना किसी नोटिस के क्षेत्रीय कार्यालय में तालाबंदी करना सरकारी कार्य में बाधा है। इसके लिए विधिक राय ली जा रही है। केपी ट्रस्ट को कानून का सहारा लेते हुए तालाबंदी की कार्रवाई करनी चाहिए। किराया की राशि को लेकर ट्रस्ट के लिए एग्रीमेंट प्रस्ताव दिया जा चुका है। 1-डा. राजेश पांडेय, कुलसचिव, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि।’ मुक्त वि jbवि में अध्ययन एवं प्रशासनिक कार्य पर सीधा प्रभाव 1’ किराया प्रकरण पर आमने-सामने हैं मुक्त विवि एवं केपी ट्रस्ट