गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने चलाया अभियान
ठाकुरद्वारा। गुरुवार को खंड शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार गंगवार ने बहादुरनगर गांव में चंद्रो देवी विद्या मंदिर में छापा मारा। इसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की मान्यता थी जबकि विद्यालय में कक्षा एक से 12 तक के बच्चों को प्रवेश दिलाकर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। इस पर खंड शिक्षाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी कर तत्काल विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए। विद्यालय से फीस की रसीद बुक, कक्षा 11, 12 की फीस रसीद और दस्तावेज जब्त कर लिए। इसी गांव में विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल में छापा मारा। लेकिन अध्यापक सुरेंद्र सिंह ने कक्षा 8 तक की मान्यता होना बताया। जबकि विद्यालय में कक्षा 12 तक की कक्षाए संचालित थीं। लेकिन वह कक्षा आठ तक की मान्यता के अभिलेख नहीं दिखा सके। इस पर नोटिस जारी कर बिना मान्यता के कक्षाए संचालित को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। इसके बाद ठाकुरद्वारा नगर में फरीदनगर रोड स्थित केवीसी पब्लिक स्कूल बिना मान्यता चलता पाया गया। इस पर तत्काल विद्यालय को बंद करने के निर्देश दिए। छापेमारी की सूचना से क्षेत्र में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों में हड़कम्प मच गया। अपने विद्यालयों में ताला लटका फरार हो गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।