सुल्तानपुर : प्राथमिक विद्यालय में अपने को एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार बता अध्यापकों पर धौंस जमा रहे फर्जी पत्रकार को अध्यापक ने पुलिस को सौंपा
*सुलतानपुर (देवन्द्र पाठक) : भदैंया के बरूई मल्हौटी प्राथमिक विद्यालय में अपने को एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार बता अध्यापकों पर धौंस जमा रहे एक फर्जी पत्रकार को अध्यापक ने पुलिस को सौंप दिया। फर्जी पत्रकार की जमकर खातिरदारी भी की गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली देहात के गोमती नदी किनारे स्थित बरूई मल्हौटी प्राथमिक विद्यालय मे सुबह 8 बजे एक युवक मोटरसाइकिल से पहुंचकर जूनियर व प्राथमिक विद्यालय मे फोटो खींचने लगा। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार राय ने उससे पूछा कि कौन हैं तो वह अपने को लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक अकबार का पत्रकार बताया।*
*जिस पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि यहां तो ..दूसरे पत्रकार हैं। तो वह बोला कि वह फर्जी हैं हम असली हैं। जिस पर अध्यापक ने क्षेत्रीय पत्रकार को फोन से जानकारी दी। मौके पर क्षेत्रीय पत्रकार पहुंचे फिर वे अध्यापक के साथ उस फर्जी पत्रकार को लेकर थाने पहुंचे। जहां उसकी पहचान नगर कोतवाली के कटावां निवासी रामसजीवन (28) पुत्र संतराम निषाद के रूप मे हुई। प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार राय की तहरीर पर देहात कोतवाली मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।