लखीमपुर : जींस पहनकर स्कूल पहुंचे मास्टर साब और फिर हुआ कुछ ऐसा
लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर में बीईओ के मुआयने में एक मास्टर साब स्कूल में जींस और टी शर्ट पहने मिल गए। बीईओ ने उनकी तगड़ी क्लास लगाई और दोबारा इन कपड़ों में दिखने पर कार्रवाई को तैयार रहने को कहा। मौजूदा शिक्षा सत्र के पहले दिन शनिवार को बीईओ सुनील कुमार ने खुद और एबीआरसी व एनपीआरसी की टीमें बनाकर इलाके के कई बेसिक और जूनियर हाईस्कूलों का औचक मुआयना किया।
बीईओ सुनील कुमार ने बताया कि पचपेड़ी प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक और टीचर गैरहाजिर मिले। स्कूल परिसर सहित यहां के टायलेट और कक्षाओं में गंदगी मिली। उनको हाजिरी रजिस्टर पर अनुपस्थित दर्ज कर दिया गया। बैलहा स्कूल में टीचर जींस और टी शर्ट पहने मिले और एक टीचर गैरहाजिर पाए गए। टीचर को स्कूल में जींस व टी शर्ट न पहनने की हिदायत दी। यूनीफार्म रजिस्टर अधूरा था। टायलेट चालू हालत में नहीं था। परिसर में गंदगी व स्कूल की घंटी गायब मिली।
प्रबंध समिति रजिस्टर में एक भी बैठक का हवाला नहीं मिला। भैरमपुर प्राइमरी स्कूल में टीचर और तकियापुरवा में चार में से दो टीचर गैरहाजिर मिले। भोजन भी नहीं बनता मिला। प्रबंध समिति का बैठक रजिस्टर अपूर्ण पाया गया। बम्हनपुर स्कूल में पांच में से दो गैरहाजिर मिले। बजरंगगढ़ प्राइमरी स्कूल में टीचर गैरहाजिर मिले। बच्चों ने एक अन्य टीचर के कई दिनों से न आने की बात बताई। केतकहिया स्कूल के टीचर गैरहाजिर थे। वहां महज बीस बच्चे मौजूद थे। झंडी स्कूल में साफ-सफाई न होने के साथ ही खाना मानक के अनुरूप नहीं मिला।
सिसैया स्कूल के टीचर कई दिनों से, खैरीगढ़ प्राइमरी स्कूल, सुरजीपुरवा में और नौगवां स्कूल में स्कूल से नदारद मिले। कई अन्य स्कूलों में भी कमियां पाई गईं। बीईओ सुनील कुमार ने गैरहाजिर पाए गए टीचरों के खिलाफ निलंबन और वेतन काटने की कार्रवाई की बात कहते हुए स्कूलों मेँ गंदगी की सफाई कराने को कहा है। उन्होंने सुचारु रूप से सत्र चलाने के लिए लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी है।