इलाहाबाद : बीईओ के निरीक्षण में कई शिक्षक अनुपस्थित
मेजा (इलाहाबाद)। बीईओ मेजा तथा बीईओ उरुवा के औचक निरीक्षण से क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में हड़कंप की स्थिति रही। उरुवा तथा मेजा के कई प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक समय से नहीं पहुंचे तो कई अनुपस्थित मिले, जिनसे बीईओ ने स्पष्टीकरण मांग रखा है।
बीईओ मेजा संजय सिंह, लोक शिक्षा केन्द्र के ब्लाक समन्वयक अमित कुमार के साथ औचक निरीक्षण पर निकले। सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय अखरीशाहपुर पहुंचे तो वहां की स्थिति काफी दयनीय मिली। छह शिक्षक-शिक्षिकाओं में दो को छोड़कर अन्य नहीं पहुंच सके थे। बीईओ उपस्थिति रजिस्टर पर समय पर न पहुंचने वाले शिक्षकों को रजिस्टर पर अनुपस्थिति दर्ज कर दिया। लेकिन तब तक कई शिक्षक स्कूल पहुंच गए। इन देर से पहुंचने वाले शिक्षकों से उन्होंने स्पष्टीकरण मांग लिया। प्राथमिक विद्यालय चपरतला में शिक्षक तो मिले, लेकिन शिक्षा प्रेरक ममता सरोज अनुपस्थित रही। प्राथमिक विद्यालय लक्षनकापुरा, प्राथमिक विद्यालय दरी, प्राथमिक विद्यालय अहिरनकापुरा तथा प्राथमिक विद्यालय करदहा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अपेक्षा से कम रही। उधर बीईओ उरूवा, प्राथमिक विद्यालय पकरी सेवार के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो यहां तैनात एक शिक्षिका अनुपस्थित रही।