ग्रेटर नोएडा : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में जल्द वितरित होंगी ग्लास व थालियां
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जल्दी ही ग्लास व थालियों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण को पत्र लिखकर 12 हजार अतिरिक्त ग्लास व थालियों की मांग की है। विभाग का दावा है कि जल्द ही शासन स्तर से विद्यार्थियों के लिए थालियां व ग्लास भेजी जाएंगी।
दरअसल जनपद की सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शासन द्वारा लगभग 44 हजार थालियां पहले ही भेजी जा चुकी हैं, जिनको विद्यालयों में भेजा जा चुका है। अभी भी कई विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए ग्लास व थालियों का वितरण नहीं हो पाया है। खास बात यह है कि इनमें ज्यादातर शासकीय इंटर कॉलेज हैं, जिनमें थालियां नहीं पहुंच पाई हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार विद्यालयों में परीक्षा के बाद विद्यार्थियों की उपस्थिति घटती है, जिस वजह से इसकी प्रक्रिया धीमी चली। जुलाई अगस्त से स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी। इससे पहले सभी परिषदीय विद्यालयों में शासन स्तर से ग्लास व थालियों का वितरण कर दिया जाएगा।