मैनपुरी : डायट व कस्तूरबा की बिजली बिल का भुगतान न करने का खामियाजा बीटीसी प्रशिक्षुओं और कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं को उठाना पड़ रहा
भोगांव : बिजली बिल का भुगतान करने में का खामियाजा बीटीसी प्रशिक्षुओं और कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं को उठाना पड़ रहा है। अधिक बिल होने के चलते बिजली विभाग ने डायट और कस्तूरबा विद्यालय का कनेक्शन काट दिया है। कनेक्शन काटे जाने के बाद बिजली के अभाव में कस्तूरबा की बालिकाओं को रात के अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के बिजली कनेक्शन पर अधिक बिल बकाया होने के चलते दो दिन पहले बिजली विभाग के अधिकारियों ने अभियान के दौरान यहां का कनेक्शन काट दिया। डायट का कनेक्शन काटे जाने के चलते यहां से बिजली ले रहे कस्तूरबा विद्यालय में भी अंधेरा छा गया। कस्तूरबा विद्यालय और डायट का कनेक्शन काटे जाने के चलते गुरुवार को दोनों संस्थाओं में परेशानी का सामना करना पड़ा। डायट पर बीटीसी प्रशिक्षुओं को गर्मी में दिक्कतें ङोलनी पड़ी। बकाया बिल भुगतान न होने पर दोनों संस्थाओं के कनेक्शन फिलहाल जोड़े नहीं गए हैं। डायट पर बकाया 13 लाख से ज्यादा का बिजली बिल भुगतान के लिए गुरुवार को कार्रवाई की गई। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बजट न होने के चलते बिल का भुगतान नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बकाया बिल को जमा करा दिया जाएगा। वहीं बिल समायोजन न हो पाने के चलते समाज कल्याण विभाग के जयप्रकाश नरायण सवरेदय विद्यालय के बिजली कनेक्शन को तीन दिन बाद भी जोड़ा नहीं गया है।
किशनी : फॉल्ट के बहाने से 12 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। इसके जाने से गर्मी में लोग परेशान रहे। गुरुवार सुबह सात बजे बिजली गुल हो गई। देर शाम तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। इसके नहीं आने से नगर पंचायत से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। लोगों को जल संकट से भी जूझना पड़ा। ऐसे में सुबह हैंडपंपों पर लाइन लग गई। व्यापारियों का कहना है कि फॉल्ट का बहाना बनाकर रोज दस से 12 घंटे तक कटौती की जा रही है। पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, इससे मुश्किलें बढ़ा गई हैं। व्यापारियों ने विद्युत आपूर्ति दुरुस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उमाशंकर यादव, सुधीर गुप्ता, नियाज खां, हिमांशू वर्मा, कपूर, प्रमोद कश्यप, विनय गुप्ता, राजू चौहान, राजू शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि आपूर्ति जल्द दुरुस्त न हुई तो व्यापारी कस्बे के लोगों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।’>>बिल का भुगतान नहीं करने पर काटा कनेक्शन1’>>प्रशिक्षुओं और बालिकाओं को उठाना पड़ेगा खामियाजा