लखनऊ : आंगनबाड़ियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी के लिए कमेटी बनाने की कवायद शुरू
विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय । राज्य सरकार प्रदेश में आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी और सेवा शर्तों में सुधार के लिए जल्दी ही कमेटी गठित करेगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय प्रस्तुतीकरण के दौरान अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए थे कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी के बारे में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी जाए। सरकार का मानना है कि इन लोगों की सेवा शर्तों में भी सुधार होना चाहिए।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान लोक संकल्प पत्र में इस आशय का वायदा भी किया था। भाजपा के लोक संकल्प पत्र में कहा गया है कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी और सेवा शर्तों में सुधार अति आवश्यक है। सरकार आने के बाद एक समिति का गठन करके 120 दिनों में उसकी रिर्पोट के आधार पर न्यायोचित बढ़ोत्तरी की जाएगी।