महराजगंज : निरीक्षण में पहुंचे बीएसए, लगाई क्लास खुली पोल, डेढ़ दर्जन शिक्षकों का वेतन बाधित, बीआरसी में गंदगी का अंबार देख भड़के अधिकारी, सह समन्वयकों का भी वेतन बाधित, बच्चों से किताब पढ़ाकर उनके ज्ञान को परखा, निरीक्षण में एमडीएम नहीं बनने की हुई पुष्टि
जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला के सामने परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों, बच्चों की उपस्थिति की हकीकत सामने आई तो हैरत में रह गए। अनुपस्थित व लापरवाह डेढ़ दर्जन शिक्षकों का बीएसए ने जहां वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया, वहीं शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने व साफ-सफाई के लिए शिक्षकों की क्लास भी लगाई। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल पूछकर और किताब पढ़ाकर उनके ज्ञान को भी परखा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आज प्राथमिक विद्यालय शाहपुर का निरीक्षण किया, जहां विद्यालय की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर सभी शिक्षकों का वेतन बाधित कर दिया। पूमावि. समरधीरा व प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय काशीराम महदेवा में कमियां पाए जाने पर उसे सुधार का निर्देश दिया। पूमावि. में अनुचर शिवानंद के अनुपस्थित रहने पर वेतन बाधित किया गया। प्रावि. काशीराम महदेवा में अनुपस्थित मिली दो शिक्षिकाओं का वेतन बाधित किया गया। प्रावि हरैया रघुवीर में छात्र उपस्थित अत्यंत ही न्यून पाए जाने पर कार्यरत अध्यापिकाओं का वेतन बाधित किया गया। प्रावि. एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलवरिया मल्हनी, पूमावि. हथियागढ़ में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। प्रावि. हथियागढ़ में छात्र उपस्थिति चिंताजनक व विद्यालय की स्थिति खराब पाए जाने पर समस्त शिक्षक, शिक्षकों का वेतन बाधित किया गया। पूमावि. लक्ष्मीपुर द्वितीय में अनुपस्थित मिले अब्दुल गफ्फार का मानेदय बाधित किया गया। प्रावि लक्ष्मीपुर द्वितीय, प्रावि लक्ष्मीपुर प्रथम से शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। प्रावि. सोनबरसा में छात्र उपस्थिति न्यून व शैक्षिक स्तर असंतोषजनक पाए जाने पर सभी शिक्षकों का वेतन बाधित किया गया। प्रावि. पकड़ी नौनिया सदर में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लक्ष्मीपुर में साफ-सफाई का अभाव पाए जाने पर समस्त शिक्षक-शिक्षणोत्तर कर्मचारी का वेतन बाधित करते हुए लेखाकार को कारण बताओं नोटिस जारी की गई। ब्लाक संसाधन केद्र लक्ष्मीपुर के निरीक्षण के समय कार्यालय में काफी गंदगी पाई गई। जिस पर बीएसए ने समस्त बीआरसी सह समन्वयकों का वेतन बाधित करते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण में एमडीएम नहीं बनने की हुई पुष्टि
महराजगंज: जिला समन्वयक निर्माण वीरेंद्र सिंह ने सिसवा विकास खंड के करीब एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रावि. हड़तोड़हिया की सहायक अध्यापक रूपम श्रीवास्तव अनुपस्थित पाई गई। विकास खंड सिसवा के प्राथमिक विद्यालय बल्लो खास, उच्च प्राथमिक विद्यालय बल्लो खास, प्रावि. पड़री खुर्द, पूर्व मावि. पड़री खुर्द, प्रावि व उच्च प्रावि. परसा गिदही, प्रावि. व उच्च प्रावि हरखपुरा के निरीक्षण में स्थिति सामान्य पाई गई। जबकि प्रावि. हड़तोड़हिया की सहायक अध्यापक रूपम श्रीवास्तव अनुपस्थित पाई गई। प्रावि. पकड़ी सिसवा में 9 दिसंबर 2017 से ही एमडीएम नहीं बनने की बात सामने आई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पकड़ी सिसवा में 30 जनवरी से एमडीएम नहीं बन रहा है।
🔴 स्कूल में बच्चों को किताब पढ़वाते बीएसए
🔵 सह समन्वयकों का भी वेतन बाधित,
🌑 बच्चों से किताब पढ़ाकर उनके ज्ञान को परखा