मैनपुरी : कैबिनेट मंत्री एसपी ¨सह से टीईटी संघर्ष मोर्चा ने दिया मंत्री को ज्ञापन
मैनपुरी : कैबिनेट मंत्री एसपी ¨सह से टीईटी संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल जिला उपाध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा के नेतृत्व में मिला और बीएड योग्यताधारी टीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पक्ष में न्यायालय के आदेश का अनुपालन किए जाने की मांग की।
संघर्ष मोर्चा ने मंत्री को दिए ज्ञापन में कहा है कि वह बीएड और टीईटी 2011 उत्तीर्ण हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने काफी पहले उन्हें नौकरी देने का आदेश दिया था, लेकिन तत्कालीन सपा सरकार ने हम योग्यताधारी अभ्यर्थियों को न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं किया, जिसकी वजह से बड़ी तादात में हम लोग नौकरी से वंचित हैं। मोर्चा ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने पांच वर्ष तक हम अभ्यर्थियों का मानसिक, आर्थिक और सामाजिक शोषण किया है। शीघ्र ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति दी जाए। इस मौके पर प्रववक्ता तरुण प्रताप ¨सह, अभिषेक पांडेय, मनोज शाक्य, मनोज यादव, संजय ¨सह चौहान, सुशील राजपूत, प्रदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।