लखनऊ : जुलाई की फीस अप्रैल में जमा करने का फरमान, सीएमएस ने फिर बढ़ाया अभिभावकों पर बोझ
ये सही है कि जुलाई की फीस अप्रैल में चेक के माध्यम से जमा करने के लिए अभिभावकों को मैसेज भेजा गया है। इसकी वजह है कि बहुत से अभिभावक बिना बताए ही अप्रैल से जून के बीच में स्कूल छोड़ देते हैं। ऐसे में हम बीच में उस खाली सीट पर दाखिला नहीं ले पाते। इसलिए जो बच्चे रेगुलर पढ़ रहे हैं, उन्हें फीस जमा करने के लिए कहा गया है।
- ऋषि खन्ना जनसंपर्क अधिकारी, सीएमएस
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल ने यूनीफार्म बदलने का अतिरिक्त बोझ झेल रहे अभिभावकों को एक और फरमान जारी कर टेंशन में डाल दिया है। स्कूल की ओर से अभिभावकों को मैसेज भेजकर जुलाई की फीस 15 अप्रैल तक चेक के माध्यम से जमा करने के लिए कहा गया है। अब अभिभावक परेशान हैं। उनका कहना है कि स्कूल ने पहले ही फीस बढ़ाने के साथ ही यूनीफार्म बदलकर जेब पर बोझ बढ़ा दिया। अब जुलाई की फीस एडवांस में जमा करने से दिक्कत खड़ी हो गई है।दअसल, इस बार सीएमएस ने अपने यहां फीस बढ़ाए जाने के बाद सभी शाखाओं में पढ़ने वाले तरकीबन 58 हजार छात्र-छात्राओं की पूरी यूनीफार्म बदल दी। इससे खर्च से अभिभावक अभी उभर भी नहीं पाया था कि शुक्रवार को स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों के पास एक और मैसेज भेज दिया। जिसमें कहा गया है कि जुलाई की फीस चेक के माध्यम से अप्रैल में जमा करनी होगी। इसके लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है। अचानक आए इस मैसेज से अभिभावक परेशान हो गए हैं।