बीईओ को संबद्ध शिक्षकों को हटाने का निर्देश
बदायूं : विकास क्षेत्रों के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर चल रहा शिक्षकों के संबद्धीकरण का खेल खत्म किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी किसी भी शिक्षक को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संबद्ध नहीं कर सकेंगे। सभी को उनके मूल विद्यालय में भेजा जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को निर्देश देते हुए कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
बीआरसी पर ज्यादा काम होने की बात कहते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अपने चहेते शिक्षकों को संबद्ध कर लेते थे। जो उनका पूरा काम देखते हैं। थोड़े ही दिनों में अपना काम भूलकर इधर-उधर नेतागिरी करने लगते हैं। तो कोई बीईओ का रौब दिखाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को फिजूल में परेशान करता है। जिसके शिकायत कई बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त होती रही हैं। शुक्रवार को बीएसए ने कड़ाई दिखाकर ऐसे सभी शिक्षकों को कार्य मुक्त करके उनके मूल विद्यालय में ही भेजने का निर्देश दिया है। वह अपने मूल विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे। बीआरसी पर कंप्यूटर आपरेटर व लेखाकार ही सभी काम करेंगे। इसके अलावा शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को एसएमएस के माध्यम से देनी होगी। बिना एसएमएस के आकस्मिक अवकाश लेने पर शिक्षक का अवकाश मान्य नहीं होगा। बीएसए प्रेमचंद ने बताया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों को संबद्ध किए जाने से उनके विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ज्यादा काम न होने की बात सामने आ रही थी। जिसके चलते सभी शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।