स्कूलों में बेहतर बनाएं शैक्षिक माहौल
गोंडा : ब्लाक संसाधन केंद्र रसूलपर खान में आयोजित मेले में नौनिहालों ने अपने हुनर का जलवा दिखाया। शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। न्याय पंचायत स्तर के अलग-अलग स्टालों पर छात्र-छात्राओं ने कई विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किया। विधायक व एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने स्टालों को देखा। इस मौके पर बीईओ अनिल कुमार झा, अवध नरेश द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद शुक्ल, एसएमएम हक, जावेद कमर, केके यादव, इंद्रावती वर्मा, सावित्री आदि मौजूद रहे। परसपुर संवादसूत्र के अनुसार बीआरसी पर भी मेले का आयोजन हुआ। बच्चों ने स्टाल लगाया। ब्लॉक प्रमुख रामप्रताप उर्फ पंडित ¨सह, घनश्याम ¨सह, अशोक कुमार पांडे, इंद्रप्रताप ¨सह, संतोष पांडेय आदि मौजूद रहे। आर्यनगर संवादसूत्र के अनुसार शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र रुपईडीह में आरटीई मेला आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए गए। यही नहीं, योगाभ्यास व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। मुख्य अतिथि डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए नियमित निरीक्षण कराया जाए। जिससे लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की जा सके। बीएसए अजय कुमार ¨सह व बीईओ रामराज ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। आनंद प्रताप ¨सह, ममता ¨सह, केके शुक्ल, प्रधान कृष्ण कुमार, अजीत कुमार, अवधेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।