भदोही : अब व्हाट्स एप के जरिए कसेगा गुरुजनों पर नकेल
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : पटरी से उतर चुकी प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए विभागीय अधिकारी ने नकेल कसना की पहल शुरू की है। प्रथमिक व माध्यमिक विद्यालय खुलने का समय व शिक्षकों की उपस्थिति पर व्हाट्स एप के जरिए अधिकारी निगह रखेंगे। इस व्यवस्था के तहत प्रतिदिन विद्यालय में होने वाली प्रार्थना व उपस्थिति पंजिका की बाकायदा फोटो पौने आठ बजे के भीतर व्हाट्स एप पर पोस्ट करना होगा। 1प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के उपस्थिति को लेकर हमेशा शिकायत उठती रहती है। अधिकतर विद्यालयों में यही शिकायत रहती है कि शिक्षक देर से आते हैं तो विद्यालय बंद होने के समय से पहले की वापसी की राह थाम लेते हैं। हालांकि शिक्षकों की इस मनमानी पर अंकुश लगाए जाने के लिए नियमित विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश जारी किया गया है। बावजूद इसके व्यवस्था में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अब अनुश्रवण प्रणाली लागू की गई है। इस प्रणाली के तहत विद्यालय खुलते समय की फोटो फोटो व्हाट्स एप पर पोस्ट करनी होगी। यही नहीं विद्यालय खुलने के बाद प्रधानाध्यापक को प्रार्थना कराकर उसकी फोटो भी भेजनी होगी। ये सभी पोस्ट पौने आठ बजे तक न्याय पंचायत स्तर पर विद्यालयों के अनुश्रवण को बनाए गए विद्यालय खुलने के बाद प्रधानाध्यापक को प्रार्थना करा कर उसकी फोटो व उपस्थिति पंजिका की फोटोग्राफ्स पौने आठ बजे तक न्याय पंचायत स्तर पर विद्यालयों के अनुश्रवण को बनाए गए व्हाट्स एप ग्रुप पर डाल देना है। निर्धारित समय से फोटोग्राफ न पहुंचने पर माना जाएगा कि विद्यालय समय से नहीं खुला तो शिक्षक भी उपस्थित नहीं हुए। बताया कि निर्धारित समय से व्हाट्स एप पर फोटोग्राफ न पहुंचने पर माना जाएगा कि समय से नहीं खुला तो शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानपुर कृष्णदत्त पांडेय ने बताया कि मौजूदा समय में विद्यालय संचालन का समय 7.30 से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है तो शिक्षकों को सात बजे उपस्थित होने का निर्देश हैं। फिलहाल अनुश्रवण प्रणाली से शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।
वाट्स एप से उपस्थिति के विरोध में शिक्षक
ज्ञानपुर (भदोही) : वाट्स एप के जरिए प्रार्थना व उपस्थिति पंजिका की फोटो भेजने के जारी हुए फरमान के विरोध में शिक्षकों ने स्वर मुखर कर दिया है। शनिवार को दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक व शिक्षामित्रों ने प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी केडी पांडेय ने मिलकर पत्रक सौंपा, इस आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिकांत द्विवेदी व जिलाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने प्रभारी बीएसए को पत्रक सौंपा। कहा कि प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय खुलने के 15 मिनट बाद वाट्स एप से उपस्थिति भेजना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही निर्धारित समय पर फोटो न मिलने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई है।जबकि तमाम अध्यापकों को पास न तो एंड्रायड मोबाइल है न तो उन्हें इसके संचालन के बारे में कोई जानकारी है। इसके साथ ही नेट पैक, विद्यालयों में नेटवर्क न होना आदि समस्याएं भी हैं। ऐसे में कार्रवाई होना कत्तई उचित नहीं है। कहा कि इतना ही नहीं वाट्स एप से उपस्थिति पोस्ट करने के बारे में कोई शासनादेश भी नहीं है। शिक्षकों ने इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में संजय पांडेय, रत्नाकर तिवारी, संजीव श्रीवास्तव, सुभाष तिवारी, राजेश दुबे, राजनारायण राव व अन्य थे।