कौशाम्बी : विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा माफियाओं का फूंका पुतला
सरायअकिल (कौशाम्बी)। कस्बे के फकीराबाद चौराहे पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा माफियाओं का पुतला दहन किया। शिक्षा के बाजारीकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने चेताया कि शीघ्र ही शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह मुख्यालय में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
सरायअकिल के फकीराबाद चौराहे पर पुतला दहन के दौरान एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव केसरवानी ने कहा कि नकल माफिया पूरी तरह से हावी हैं। नकल के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है। खुलेआम नकल कराकर छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट कर रहे हैं। बीए, बीएससी करने के बाद भी छात्र बेकारी की जिन्दगी जी रहे हैं। जिले से पूरी तरह नकल बंद होनी चाहिए। नकलविहीन परीक्षा नहीं कराई गई तो आने वाली पीढ़ी भी इसकी चपेट में आ जाएगी और उनका भविष्य भी गर्त में होगा। कार्यकर्ताओं ने डीएम को चेताया कि वह शीघ्र ही नकल माफियाओं पर कार्रवाई करें। हफ्तेभर के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वह मुख्यालय में आंदोलन करेंगे। इस दौरान शरद कन्नौजिया, हिमांशु त्रिपाठी, आलोक यादव, सूरज कुमार, विष्णु कनौजिया, आकाश साहू, शिव प्रताप यादव, सुभाष पासी आदि मौजूद रहे।