संभल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निजी स्कूल संचालकों की मनमानी पर कार्रवाई की मांग
संभल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निजी स्कूल संचालकों की फीस वसूली को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की है। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि निजी स्कूल संचालकों व प्रशासन के बीच सहमति से समझौता हुआ था कि वह प्रवेश शुल्क व बिल्डिंग फीस नहीं लेंगे। अब निजी स्कूल संचालक इन शर्तों का उलंघन कर रहे हैं। बच्चों व अभिभावकों को लगातार शोषण करते हुए उनसे मनमाने तरीके से फीस वसूलने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा पुस्तक विक्रेताओं से मोटी कमीशन ले रहे हैं जिसका भार भी अभिभावकों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को विद्या का मंदिर ही रहने दिया जाये। शिक्षा को स्कूल संचालक बाजार न बनायें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिन के अन्दर स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान अमोल कुमार, आदित्य चौधरी, अभिषेक मौर्य, सोनू अंजान, स्वेतांक गौड, नीरज सक्सैना, विवेक कुमार, सोनू श्रीवास्तव, आकाश कुमार, हिमांशू वाष्र्णेय मौजूद रहे।