लखनऊ : शिक्षकों के प्रतिनिधमंडल ने मुख्यमंत्री से मजबूत पैरवी की मांग की
प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय । सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी की मांग की है। उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के प्रतिनिधित्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगे सामने रखीं।
अनिल यादव ने बताया कि शिक्षा मित्रों के मामले की मजबूत पैरवी करने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया है। वहीं सरकारी प्राइमरी स्कूलों में फर्नीचर न होने की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी गई है। उन्होंने मांग की है कि शिक्षक के छुट्टी संबंधी अधिकार प्रधानाध्यापक को दिए जाए ताकि शिक्षकों को विभाग के चक्कर न लगाने पड़े।
शिक्षकों को उनके मूल ब्लॉक से 100-150 किमी दूर स्कूलों में तैनाती के संबंध में मांग की गई है कि उन्हें पास के स्कूलों में तैनाती दी जाए। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप दत्त, उपाध्यक्ष विनोद यादव, महिला मोर्चा की महामंत्री दीपाली निगम व उपाध्यक्ष भूमिका सिंह, उवैद अहमद सिद्दीकी शामिल थे।
शिक्षामित्रों के समायोजन को हाईकोर्ट ने अवैध करार दिया है। इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है।