कुशीनगर : शिक्षकों के जिंस पैंट और टी-शर्ट पहनने पर पाबंदी, उच्च शिक्षा निदेशक ने प्राचार्यो को भेजा पत्र, उपस्थिति के लिए लगेगा बायो मेट्रिक सिस्टम
जागरण संवाददाता, कुशीनगर : तरह-तरह के रंगीन टी-शर्ट और जिंस पैंट पहनने वाले गुरु के लिए अच्छी खबर नहीं है। उच्च शिक्षा निदेशक ने महाविद्यालय के शिक्षकों के ड्रेस के लिए गाइड लाइन तय कर दी है। प्राचार्यों को भेजे गए पत्र में इस पर अमल करने की ताकीद की गई है। इतना ही नहीं निदेशक ने महाविद्यालय परिसर में गुटखा-पान, तंबाकू, धूम्रपान सेवन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। सभी कक्षों और परिसर को स्वच्छ रखना प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्रओं की जिम्मेदारी बताते हुए कहा है कि स्वच्छ वातावरण में अध्ययन, अध्यापन का विशेष लाभ है। अपेक्षा की गई है कि प्राध्यापक एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर शालीन वेषभूषा में महाविद्यालय में पहुंच कर अपने उत्तरदायित्वों को निर्वहन करेंगे।
निदेशक ने जिंस पैंट एवं टी शर्ट का प्रयोग पूर्णत: वर्जित किया है। कार्यालयों के अभिलेख और पत्रवलियां स्वच्छ व सुव्यवस्थित रखने के साथ महाविद्यालय में सभी की उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। प्राचार्यों को निर्देश किया गया है कि प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्रओं को स्वच्छता शपथ दिलाई जाए एवं उस शपथ का क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया जाए। बुद्ध पीजी कालेज, कुशीनगर के प्राचार्य राम प्रकाश यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय का मेल प्राप्त हुआ है। उसके निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
🔴 उच्च शिक्षा निदेशक ने प्राचार्यो को भेजा पत्र,
🔵 उपस्थिति के लिए लगेगा बायो मेट्रिक सिस्टम