इलाहाबाद : तीन साल में शिक्षिकाओं को नहीं मिला ग्रेच्युटी, एरियर
इलाहाबाद । गौरी पाठशाला इंटर कॉलेज से 2014 में सेवानिवृत्त दो शिक्षिकाओं सरला चोपड़ा और माश्वी चटर्जी को तीन साल से ग्रेच्युटी और एरियर का भुगतान नहीं हो रहा। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि देवी ने दावा किया है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक दो बार उप शिक्षा निदेशक महेन्द्र कुमार सिंह को भुगतान के लिए सख्त निर्देश दे चुके हैं।
हाईकोर्ट ने भी सक्षम अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद उप शिक्षा निदेशक भुगतान नहीं कर रहे। श्री द्विवेदी ने बताया कि सरला चोपड़ा वर्तमान में ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं जबकि माध्वी चटर्जी हृदय रोग व मधुमेह से पीड़ित हैं। इसके चलते वे अपनी पैरवी तक नहीं कर पा रहीं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 24 फरवरी 2016 को 60 वर्ष की आयु पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को विकल्प पत्र न होने की दशा में भी ग्रेच्युटी का भुगतान किए जाने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।
इनका कहना है
शिक्षिकाओं ने 62 साल पर सेवानिवृत्ति का विकल्प भरा था और 60 साल में ही रिटायर हो गईं। सरकारी नियमों के अनुसार जो देयक था उसका भुगतान हो चुका है। वर्तमान में दोनों शिक्षिकाओं का कोई एरियर नहीं है।
महेन्द्र कुमार सिंह, उप शिक्षा निदेशक