महराजगंज : प्राइवेट स्कूलों पर वाणिज्यकर का छापा, पुस्तक विक्रेताओं से भी हुई सवाल-जवाब, स्कूलों की मनमानी पर अंकुश की कवायद
जागरण संवाददाता, महराजगंज: कक्षा में प्रवेश, कापी-किताब, ड्रेस, टाई बेल्ट के नाम पर मोटी रकम ऐंठने वालें निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदेश सरकार ने कसना शुरू कर दिया है। शासन का फरमान आते ही वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए और ताबड़तोड आधा दर्जन स्कूलों और पुस्तक केंद्रों पर छापेमारी पर हकीकत की पूछताछ की। शनिवार की सुबह हरिश्चंद्र मौर्य असिटेंट कमिश्नर वाणिज्यकर व जगमोहन वाणिज्यकर अधिकारी सेंट जोसेफ स्कूल पर पहुंचे। वहां स्कूल के रजिस्टर का अवलोकन किए। बच्चों की फीस के तय मानक तथा ड्रेस व पुस्तके कहां से दी जाती हैं, इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके बाद दोनों अधिकारी लिटिल फ्लावर स्कूल, सेंट जेवियर्स तथा पैरामाउंट एकडेमी पर पहुंचकर प्रधानाचार्यों से पूछताछ की। निर्देश दिया कि स्कूल फीस, कापी किताब व ड्रेस में मनमानी नहीं चलेगी। शासनादेश का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सभी विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने बताया कि है कि वह स्कूल से किताब नहीं देते हैं, पुस्तक केंद्र द्वारा बच्चों को कापी-किताब उपलब्ध कराई जाती है। इसके बाद अधिकारी नंद पुस्तक मंदिर कालेज रोड, अन्नू पुस्तक महल चौक, एजुकेशनल इंपोरियम फरेंदा रोड की जांच की। दुकान संचालकों के अभिलेखों की जांच की। असिटेंट कमिश्नर वाणिज्यकर ने बताया कि पुस्तक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वह टैक्स जमा करें। कर चोरी करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी हिदायत दी गई है कि वह अपने पुस्तकों पर खरीद मूल्य पर मनमानी मार्जिन रखकर बिक्री नहीं कर सकेंगे। ऐसा करते पाए गए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
🔵 पुस्तक विक्रेताओं से भी हुई सवाल-जवाब,
🌑 स्कूलों की मनमानी पर अंकुश की कवायद